देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता और सतर्कता का दौर चल रहा है। कोरोना की रोकथाम के लिए पहली जरूरत हाइजीन मेंनटेन करना है। लेकिन ऐसे समय में जब की सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत है तब शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं। स्वच्छ सर्वे के निपटने के बाद डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की पूरी व्यवस्था पटरी से उतर गई है।
अयोध्या नगर जी सेक्टर के रहवासियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से उनकी कॉलोनी में कचरा कलेक्शन की गाड़ी नहीं आई। इतने लंबे समय तक घर के भीतर कचरा रखना संभव नहीं है। नतीजा-अब घर का कचरा कॉलोनी के सार्वजनिक स्थानों पर आना शुरू हो गया है। विदिशा रोड स्थित शिव नगर कॉलोनी में भी खाली प्लॉटों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। कचरे के ढेर खुद बता रहे हैं कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन ठीक से नहीं हो रहा है।